न्यूज4बिहार : भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर के पूजा और श्री राम लला के प्राण पतिष्ठा के लिए पीले चावलों के तौर पर अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण मशरक के ग्रामीणों के लिए आया है। ग्रामीणों में इस निमंत्रण को लेकर काफी हर्ष का माहौल है। इस मौके पर पूरे मशरक बाजार ने ढोल बाजे के साथ परिक्रमा लगाई गयी और चन्देश्वर मोड़ पर रिषभ रेस्टोरेंट के सभागार में राम के द्वारा पधारने के निमंत्रण के रूप में पहुंचाए गए पीले चावलों को गांव के हर घर तक पहुंचाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी। मौके पर संघ जिला शरीरिक प्रमुख संतोष जी, खंड कार्यवाहक दिवाकर जी, बीजेपी युवा जिला मंत्री दुर्गेश कुमार गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील सिंह, भाजपा उतरी मंडल अध्यक्ष सागर राय, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, भाजपा युवा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष नंदन बाबा, भाजपा युवा उतरी मंडल अध्यक्ष विकेश सिंह, रौशन राय, अनमोल कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार सोनी, दीपक कुमार गुप्ता, अतुल कुमार, विशाल कुमार सिंह, नन्हें सिंह, संजय तिवारी त्रिभुवन तिवारी एवं सभी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर बताया गया कि मशरक से अयोध्या में जाने के लिए निमंत्रण के तौर पर पीले चावल भेजे गए हैं। 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की मूर्ति की स्थापना के दिन सभी को वहां पहुंचने का निमंत्रण है।