Search
Close this search box.

मशरक में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, मरीजों का हुआ इलाज

न्यूज4बिहार: मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के थाना परिसर के सटे पश्चिम में अल शाहीन पारा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के प्रबंधक डॉ चांद जमाली की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का उद्घाटन सीएचसी मशरक प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ शबनम नाज, डॉ जमाली और जय बिहार फाउंडेशन के संजय सिंह ने किया। इस मौके पर सभी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की वजह से लोग नियमित इलाज नहीं करा पाते हैं, जिसका दुष्परिणाम काफी घातक होता है। कोई अस्वस्थ या बीमार न रहे, इसलिए संस्था द्वारा पिछले दो वर्षों से फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। मौके पर उपस्थित चिकित्सक के द्वारा हार्ट, शुगर, बीपी, गैस, लकवा, थायराइड, गठिया आदि सभी प्रकार की बीमारियों के एक हजार से अधिक मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया। वहीं अखंड ज्योति आई अस्पताल के तरफ से नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। आपकों बता दें कि अल शाहीन पारा मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक डॉ शबनम नाज पहले पटना के पारस अस्पताल में कार्यरत थी।

Leave a Comment