इसुआपुर प्रखंड के खबसी एसएच 90 पर खुला शहनाई विवाह भवन। जिसका उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काट कर किया. वही सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब विवाह भवन खुलने लगे हैं. जिससे शादी पार्टी वगैरा में लोगों को बहुत आसानी हो रही है. इस अवसर पर शहनाई पैलेस के संचालक आनंद कुमार साह ने कहा कि मैंने यह विवाह पैलेस पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि समाज के गरीब लोगों के लिए खोला है. वही उन्होंने कहा कि मैंने सोचा है कि प्रतिवर्ष 11 गरीब कन्याओं का शादी के फ्री में करवाया जायेगा और आगे अगर आप लोगो का सहयोग रहा तो ये संख्या बढ़ भी सकता है. इस अवसर पर तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय,महाराजगंज के पूर्व जदयू विधायक हेमनारायण साह पिपरहिया के पूर्व मुखिया नागेंद्र तिवारी सहित अन्य गण मान्य शुभकामनाए और बधाई दी।