- दोनों पक्ष से 10 अधिक घायल।
- गंभीर अवस्था में तीन पटना तो चार छपरा रेफर।
न्यूज4बिहार/इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मान पुरसौली गांव में पूर्व प्रेम प्रसंग के मामले में हुई मारपीट में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।वहीं दोनों तरफ से 59 लोगों को नामजद किया गया है । इसुआपुर पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दो माह पूर्व का है।जब भिखारी मांझी के पुत्र विजय मांझी ने चंद्रदेव मांझी की पुत्री को भगाकर ले गया तथा उससे शादी कर ली।शादी के कुछ दिनों बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद लड़की का 164 का बयान हुआ जिसमें लड़की ने लड़के के साथ ही रहने की बात कही तब न्यायालय ने दोनों को बालीग करार देते हुए साथ रहने का आदेश दे दिया। लेकिन इस बात को लेकर दोनों परिवार के मन में कुंठा भरा हुआ था। जिसको लेकर सोमवार के सुबह दोनों पक्षों में तू तू मय मय होने लगा। देखते देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े और लाठियां तथा चाकू चलने लगे.जिसमे कई लोग घायल हो गए।सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को पटना तथा चार लोगों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त होने पर इसुआपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।