Search
Close this search box.

आरएसए ने राजेन्द्र महाविद्यालय में चलाया सदस्यता अभियान

न्यूज4बिहार/सिटी रियोर्टर छपरा : गुरुवार को जेपीयू के छात्र संगठन आर एस ए का सदस्यता अभियान राजेंद्र महाविद्यालय छपरा में चलाया गया। विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र-छात्राएं राजेंद्र महाविद्यालय छपरा में सदस्यता संगठन का ग्रहण किये। इस अवसर पर संरक्षक विवेक कुमार विजय ने कहा कि आज विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। छात्र-छात्राओं को कोई सुधी लेने वाला नहीं है। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा छात्र हित में जो आंदोलन संगठन के द्वारा चलाए जा रहे हैं उसके बारे में विस्तार से बताया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्टाल लगाकर एवं वर्ग कक्ष में जाकर छात्रों को सदस्यता ग्रहण करने को प्रेरित करते हुए सदस्यता ग्रहण कराया।जयप्रकाश विश्वविद्यालय में यह संगठन 14 वर्षो ने निरंतर कार्य कर रहा है। आर एस ए छात्रों को हो रही समस्या को लेकर लगातार शैक्षणिक संस्थानों में आंदोलन करते रहती है। इस अवसर पर विपिन कुमार,शिवम कुमार,सुमित कुमार,जीतू कुमार, विवेक कुमार आदि थे।

Leave a Comment