न्यूज4बिहार/सारण: अमनौर दुर्गापूजा को लेकर थाना परिसर अमनौर में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।बुधवार को आयोजित बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी पूजा समिति के सदस्यों शामिल हुए।अधिकारियों ने दुर्गा पूजा में शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए कई निर्देश दिया साथ ही उपस्थित लोगों से सुझाव भी ली गई।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप सीओ अभिजीत कुमार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने दुर्गा पूजा में शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए लोगो से अपील किया।पूजा समितियों से कहा कि पूजा को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है साथ ही विसर्जन की तिथि उसके रूट चाट को पूजा समिति को लिखित रूप में देने को कहा।पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने डीजे आर्केस्टा नही बजाने की सख्त हिदायत दिया।अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया पर भी पूर्ण रूप से प्रशासन की नजर रहेगी।जुलुश रावण वध मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की स्वीकृति पूर्व से प्राप्त करनी होगी।इस मौके पर उप प्रमुख बिबेकानन्द राय जिला पार्षद आलोक राय राजद नेता देवेंद्र शर्मा मुखिया सत्येंद्र राम बसपा नेता अर्जुन राम,तेज प्रताप सिंह,अनमोल सिंह बीडीसी प्रतिनिधि पिन्टू तिवारी बिकाश महतो पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम मेघनाथ प्रसाद समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।