बिहार के आँगनबाड़ी सेविकाओ, साहायिकाओ ने पांच सूत्री मांगो को लेकर किया भूख हड़ताल।

न्यूज4बिहार : बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में यह हड़ताल 29 सितंबर 2023 से शुरू है इसी क्रम में आज मरहौरा प्रखंड मुख्यालय पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के द्वारा धरना का आयोजन किया गया है। धरना की अध्यक्षता सरिता कुमारी ने किया जबकि मंच संचालन प्रतिमा देवी ने किया अपने अध्यक्षीय भाषण सरिता कुमारी ने कहा की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में समायोजित किए जाने तक 25000 एवं 18000 का मानदेय दिया जाए।वर्तमान समय में मिलने वाला सेविका का मानदेय 5950 किसी भी मायने में उचित नहीं है।

वही आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष खैरू निशा ने संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा की आंगनबाड़ी सेविका एवम सहायिकाओ की बात करेगा वो देश एवम राज्य में राज करेगा यह लड़ाई लंबी एवम आर पार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *