Search
Close this search box.

प्रखण्ड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित।

न्यूज4बिहार:मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे देश में वृहद स्तर पर किया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत सारण जिले में भी प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक सभी प्रखंडों में आयोजित किए जाने हैं। नेहरू युवा केंद्र सारण के जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता के निर्देशानुसार दिनांक-10-10-2023 को प्रखण्ड दरियापुर में *प्रखण्ड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम (दूसरा चरण) कलश यात्रा* आयोजित किया गया । जिसमें विकास मित्र संघ जिला सचिव माया देवी, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष दरियापुर धर्मेन्द्र कुमार, सचिव कुमारी रेखा, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, दरियापुर के एन०वाई०भी कुमारी अनामिका, परसा एन०वाई०भी० अमित कुमार ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता ओंकार नाथ अमरेंद्र ,अमर नाथ राम, युवा मंडल सदस्य दीक्षा रानी, नेहा प्रभाकर, माधुरी कुमारी, अमर कुमार के नेत्तृत्व में *प्रखण्ड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम कलश यात्रा* का आयोजित पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। देश भक्ति गीतों व नारों भारत माता की जय, वन्दे मातरम, मेरी माटी मेरा देश व माटी एंथम के साथ पूरे जोश के साथ सभी जगह सभी ने उत्साह पूर्ण प्रतिभाग किया। विकास मित्र संघ जिला सचिव माया देवी, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सचिव कुमारी रेखा, दरियापुर एन०वाई०भी० कुमारी अनामिका, परसा एन०वाई०भी० अमित कुमार ठाकुर,रवि, रिशु, रौशन, राहुल, सोनू, प्रवीण, अंकित सहित अन्य स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल सदस्यों सहित स्थानीयजन ने सहभागिता की और अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने सभी को पंच-प्रण शपथ भी करायी एवं दरियापुर प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत से आए युवा मंडल सदस्य एवं अन्य स्थानीयजन कलश में मिट्टी एवं चावल को संग्रहित कर प्रखण्ड का कलश तैयार किया गया।

Leave a Comment