Search
Close this search box.

रुके हुए कचरा प्रसंस्करण कार्य को पुनः शुरू करने का एसडीएम ने दिया निर्देश ।

न्यूज4बिहार: अमनौर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत के विशंभर छपरा गांव में लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कचरा प्रसंस्करण इकाई के कार्य प्रारंभ था।कार्य गति में चल रहा था।ग्रामीणों के द्वारा आपत्ति करने के पश्चात यह कार्य दो माह से रुका हुआ था।बुधवार को एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह, बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, सीओ अभिजीत कुमार एवं बीपीआरओ ने कार्य स्थल पहुँच कार्य का निरीक्षण किया।एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह ने निरीक्षण के पश्चात स्थगित कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया ।एसडीएम ने असमाजिक तत्वों द्वारा विधि व्यवस्था कई समस्या उतपन्न करने की समस्या को देखते हुए दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर स्थगित कार्य को प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है।इस सम्बंध में मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह ने बताया की इस गांव में 19 कट्ठा दो धुर गैर मजरुआ भूमि है।डेढ़ कट्ठा में कचरा प्रसंस्करण इकाई का कार्य हो रहा था।कुछ असामाजिक तत्व द्वारा रंगदारी माँगा गया और रंगदारी न देने पर कार्य अवरुद्ध कर दिया गया था।अधिकारियों के आदेश मिलते ही कार्य युद्ध स्तर से शुरू कर दी गई है।निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ,पंचायत रोजगार सेवक मनरेगा उपस्थित थे। बिश्वम्भर छपरा गांव के ब्रह्म स्थान के बगल में कचरा प्रसंस्करण भवन निर्माण से ग्रमीणों में रोष ब्याप्त है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह ब्रह्म स्थान से कई गांव के लोगो का आस्था जुड़ा हुआ है।इसके बगल में कचरा प्रसंस्करण के निर्माण से लोगो के आस्था को ठेस पहुँचाया जा रहा है।गांव के अविनाश सिंह पूर्व मुखिया विजय कुमार विधार्थी ने बताया कई मामला न्यायालय में चल रहा है और फैसला आये बिना कार्य प्रारम्भ करवाना असंवैधानिक है।

Leave a Comment