महाराष्ट्र, राजस्थान कलकत्ता दिल्ली से आये 31 प्रवासी को पीएसी मशरक मे जांच के बाद चैनपुर कोरोनटाइन सेन्टर पर भेजा गया
रिपोर्ट-संजीव कुमार सिंह
मशरक(सारण)आज मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 31प्रवासी हैदराबाद और मध्यप्रदेश कलकत्ता दिल्ली से राजस्थान हरियाणा हाजारीबाग एवं प्रदेशों के आये मजबूर प्रवासियों की जांच कर कोरोनटाइन सेन्टर चैनपुर पर भेजा गया। जिसमें हैदराबाद मध्यप्रदेश से ट्रक को भाड़ा 2900 रुपये प्रति ब्यक्ति देकर आरा तक आए और वहां से पैदल चलकर मशरक पहुंचे पीएसी के एएनएम रंजू कुमारी ने बताया कि 31प्रवासियों को जांघों परान्त कोरोनटाइन सेन्टर चैनपुर मध्य विधालय भेजा गया ।
वही सोनौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने कहा कि हमारे पंचायत के सेमरी गांव के ट्रक और आरा से पैदल चलकर आये मजदूर प्रवासियों को जांच कराकर उ.म.वि चैनपुर पिकअप से पहुंचाने जा रहा रहा हूं ।
बाइट रंजू कुमारीएएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मशरक
बाइट संतोष परमार मुखिया प्रतिनिधि सोनौली पंचायत