न्यूज4बिहार/इसुआपुर : अंडर 14 राज स्तरीय चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नैतिक कुमार को सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने पटना में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। साथ ही एक प्रशस्ति पत्र भी दिया ।सारण जिले के इसुआपुर के श्याम प्रसाद तथा पूनम देवी के 13 वर्षीय पुत्र नैतिक कुमार ने पटना में हुए राज्य स्तरीय अंदर 14 चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सारण का नाम रोशन किया था। इसे प्रभावित होकर सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने रविवार को पटना में सम्मानित किया। नैतिक के इस सम्मान से उसके माता-पिता तथा ग्रामीणों में खुशी तथा उत्साह की लहर दौड़ गई है।प्रखंड में लोग उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।नैतिक केन्द्रीय विद्यालय मशरक में आठवें बर्ग का छात्र है।