Search
Close this search box.

रक्तदान के लिए लोगों के खून का सैंपल लिया गया।

न्यूज4बिहार/इसुआपुर:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैनिक कैंटीन के परिसर में फौजी तथा युवाओं ने रक्तदान के लिए अपने खून का सैंपल दिया . रक्तदान के लिए आयोजित इस कैंप में लगभग 65 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया .लेकिन डॉक्टरों की टीम ने खून लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना था जब खून की आवश्यकता होगी डोनर को बुला लिया जाएगा. जिसके बाद लोगों ने अपने खून का सैंपल दिया तथा कहा कि आप जब चाहेंगे जहां बुलाएंगे वहां आकर हम अपना रक्त दान कर देंगे. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने लोगों का सैंपल लिया तथा उनका नाम तथा फोन नम्बर लिखकर चले गए. रक्त दांन का आयोजन पूर्व सैनिक एमडी वारिस ने किया था .इस बीच रक्त देने वालों को सर्टिफिकेट दिया गया . मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ तूलिका कुमारी,डॉ फारूक ,डॉ प्रतीक,मेराज अहमद,इबरार आलम,सरपंच राजेश कुशवाहा पूर्व फौजी असलम मियां, रिजवान अंसारी ,अमजद वारिस, लालू अंसारी ,आवधकिशोर सिंह,सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

Leave a Comment