न्यूज4बिहार/छपरा शहर के जन्नत पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह में राजेन्द्र कॉलेज छपरा की पीजी की छात्रा चित्राली कुमारी ने शिव तांडव स्तोत्रम पर भाव नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।चित्राली के भाव नृत्य को देख लोग सोचने पर मजबूर हो गए और भाव नृत्य को अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे।सबों ने भाव नृत्य की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।बताते चलें कि पत्रकार राजेश उपाध्याय की पुत्री चित्राली कहती है कि भक्ति में शक्ति है।भगवान शंकर भक्तों को सदैव अपनी कृपा बरसाने के साथ-साथ अकाल मृत्यु नहीं होने देते।इस मौके पर सूबे के कला संस्कृति मंत्री जितेन्द्र कुमार राय,जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली,छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता,जिला परिषद की अध्यक्षा जयमित्रा देवी,पूर्व मेयर सुनीता देवी,मुखिया संजीव प्रसाद यादव,भाजपा नेता धर्मेन्द्र कुमार साह आदि उपास्थित थे।