बस की ठोकर से दो बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से हुए घायल, दोनों युवक को डॉ ने पटना रेफर किया।

न्यूज4बिहार/सारण:अमनौर सोनहो एसएच 73 मुख्य मार्ग स्थित स्थानीय एच आर कॉलेज के निकट एक पैसेंजर बस ने आ रही बाइक में मारी ठोकर,जिससे बाइक सवार दो छत्र बुरी तरह घायल हो गए।बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।ठोकर की आवाज सुन आस बस के दर्जनों लोग बीच बचाव को दौरे,घायलों को उठाकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा दोनों का प्राथमिक उपच्चार हुई। दोनों की दैनीय स्थिति को देखते हुए डॉ ने पटना रेफर कर दिया।घायल छात्र बसंतपुर गांव के एक 17 वर्षीय शम्भू राम के पुत्र कुंदन कुमार दूसरा 16 वर्षीय अनवर अंसारी के पुत्र मेराज आलम बताया जाता है।शनिवार को एक बाइक से दोनों युवक कम्प्यूटर कोर्स करने अमनौर जा रहे थे।इसी दौरान तेज गति से आ रही सिवान से पटना जाने वाली पैसेंजर बस ने सामने से ठोकर मारी ,ठोकर लगने से बाइक सवार दोनों युवक गेंद की तरह उछलकर कुछ दूरी पर जा गिरे।बस चालक भागते चला इधर दोनों खून से लथपथ होकर चिलाने लगे।घायलों को स्थानीय लोग समेत मुखिया प्रतिनिधि दिलीप साह मौके पर पहुँच अस्पताल पहुचाया तथा परिजनों को फोन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *