अमनौर प्रखंड के समाजसेवी शुभनरायण तिवारी का आज आकस्मिक निधन हो गया निधन की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई जहां लोग शुभनरायण तिवारी के पार्थिव शरीर को एक झलक देखने के लिए लालायित थे सुमनरायण तिवारी समाज में अपना एक अलग ही पहचान बनाए हुए थे सुमनरायण तिवारी मूल रूप से मदारपुरपंचायत केगोसी छपरा गांव के रहने वाले थे उनके दो पुत्र थे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने इस घटना को काफी दुखद बताया तथा सभी सदस्यों ने कहा कि इसकी पूर्ति कभी भी नहीं किया जा सकता है
