मुखिया प्रतिनिधि ने बिद्यालय का किया निरीक्षण,बच्चों के बीच बैठ मध्याह्न भोजन खाकर गुणवत्ता की जांच किया।

अमनौर(सारण)प्रखण्ड के बसंतपुर बंगला पंचायत स्थिति मिडिल स्कूल उर्दू नौरंगा में सोमबार को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार साह ने किया निरीक्षण।मुखिया बिद्यालय में पहुँच प्रभारी प्रधानध्यापक से मिलकर वर्ग कक्ष में पहुँचे।जहा उन्होंने बच्चों से पठन पाठन की ब्यवस्था के सम्बंध में जानकारी लिया।पढ़ा रहे शिक्षकों को पढ़ाने की तरीका को देख काफी प्रभावित हुए,बिद्यालय में सभी शिक्षक मौजूद थे,सभी से परिचय प्राप्त किया।कौन शिक्षक क्या पढ़ाते है इसकी जानकारी लिया।शिक्षकों के आग्रह पर मुखिया बच्चों के बीच फर्स पर बैठकर मध्याह्न भोजन चखा।मुखिया दिलीप साह ने बताया कि सरकारी बिद्यालय में गरीब असहाय बच्चे पढ़ते है।शिक्षक कई संसाधनों के अभाव में जिस तरह से चहक कार्यक्रम के तहद बच्चों को पढा रहे है निशिचित रूप से बच्चे रुचि के साथ बिद्यालय आ रहे है ठहर रहे है।इन्हने शिक्षकों से आह्वान किया कि पठन पाठन या बिद्यालय सम्बंधित किसी तरह कमी हो सहयोग का आश्वासन दिया।इन्हने
बच्चों को ड्रेस में आने को कहा,जिन बच्चों के पास ड्रेस का पैसा नही स्वयं देने की बात कही।इन्हने बच्चों को मिठाई बांटी।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *