न्यूज4बिहार/सोनपुर-विश्व प्रशिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम् (नौलखा मन्दिर) साधुगाछी में शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा पर्यन्त होने वाले श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ व हरिहरक्षेत्र मेला कलश यात्रा बड़े उत्साह से जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी एवं विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार से पूजनोपरांत कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा काली घाटी, बाबा हरिहरनाथ मंदिर होते हुए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पवित्र नारायणी तट के नौलखा मन्दिर घाट पहुंचा और यहां पुनः श्री स्वामी जी महाराज ने जल मातृका,थलमातृका, स्थल मातृका पूजन कराया। माताओं द्वारा महायज्ञ के लिए जलाहरण कर कलश माथे पर लेकर यज्ञमंडप की परिक्रमा नारायण धुन गाते हुए किया गया। इस प्रकार यज्ञारम्भ का मनोरम दृश्य मेले का आगाज दर्शन करा रहा था। सायंकाल में श्री स्वामी जी महाराज ने प्रबोधिनी एकादशी व्रत कथा एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह व्रत करने से अश्वमेघ यज्ञ के बराबर का फल मिलता है।अन्त में सभी श्रद्धालुओं को फलाहार कराया गया। इस अवसर पर मन्दिर के मैनेजर नन्द कुमार जी,दिलीप झा,विपिन कुमार सिंह, समाजसेवी लाल बाबू पटेल, श्रीमती फूल झा,ज्ञानती,इन्दु कुमारी शिक्षिका, नारायणी, नृपेन्द्र वगैरह यात्रा को सफल बनाने में मदद कर रहे थे।

















One Response
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.info/fr/register?ref=T7KCZASX