Search
Close this search box.

नगरा में ट्रक से लाखों का गांजा बारमद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

18 चक्के की बीना बॉडी वाली ट्राली ट्रक के तहखाने में छुपाकर गांजा की हो रही थी तस्करी

नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा थाना क्षेत्र में सोमवार की बीती रात सारण पुलिस को एक बड़ी ही सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार सारण पुलिस द्वारा चलाये जा रहे छापामारी अभियान के अंतर्गत सारण एसपी संतोष कुमार को गुप्त सुचना मिली की नागालैण्ड नंबर की एक बीना बॉडी की ट्रक जो आसाम से नशा युक्त मादक पदार्थ लदे नगरा की ओर आ रही है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सोमबार की रात खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने टीम बनाकर पटेढ़ा बाजार पर घेराबंदी कर दी जिसके बाद उक्त नागालैण्ड नंबर वाली बीना बॉडी वाली ट्रक को रोक कर काफी बारीकी से ट्रक की तलासी ली गई जिसके बाद ट्रक में नीचे वाली बॉडी में दो तहखाने से 4 और 10 किलो के पलास्टिक के पैक में रखें गांजे की 66 पैकेट से 5 किउण्टल 75 किलोग्राम गांजा को बरामद किया गया। जानकारों की माने तो खैरा थाने की पुलिस के द्वारा बरामद गांजा लगभग 4.60 लाख बताई जाती है। वहीं गांजे की तस्करी मामले में गिरफ्तार दोनो युवक खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पंचायत के पटेढ़ा निवासी व मनिष ट्रेडर्स नाम की दूकान संचालक ओमप्रकास सिंह के पुत्र रामजी सिंह के साथ उसी पंचायत के भिखमपुर निवासी शिवजी भगत के पुत्र शैलेश कुमार भगत बताया जाता है जिसे पुलिस पुछ- ताछ कर रही है। बताते चले की पुलिस टीम के छापेमारी दल में सारण पुलिस को मिली गांजे से भड़ी ट्रक की बरामदगी मामले में पुलिस टीम के छापेमारी दल में खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पीएसआई रविन्द्र कुमार, एसआई सुनिल कुमार, शिवचन्द्र पासवान, डीएपी शिवप्रताप, राजीव कुमार राउत, पुरूषोत्तम पासवान, रजनीश कुमार, प्रमाद कुमार, चौकिदार सत्रुध्न प्रसाद यादव, जावेद इकबाल, धीरज पासवान आदि शामिल थें।

Leave a Comment