न्यूज4बिहार/इसुआपुर : प्रखण्ड के विष्णुपुरा निवासी सुमन देवी ने इसुआपुर थानां में जमीन हड़पने,दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट का आरोप लगते हुए पूर्व मुखिया सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा एवम केरवा निवासी चम्पू सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है । आवदेक सुमन देवी पेशे से आशा कार्यकता है और गरीबी से जूझ रही है ।
610ca5f2-208e-4129-b16b-d112a207e535
उनका कहना है प्रखण्ड मुख्यालय के दक्षिण कुल 4 कट्ठा खानदानी भूमि है जिसमे संगम बाबा ने अबैध तरीके से उनके पाटीदार से कुल 1कट्ठा 5 धुरकी जमीन चोरी चिपके लिखवा लिया और चोरी छिपे 4 अन्य लोगो को बेच भी दिए जिसकी जानकारी मुझे नही दि गई। हमेशा की तरह सुमन उक्त खेत मे जब फसल लगाने गई तो पड़ोस में चम्पू सिंह अपने मकान का निर्माण करा रहे थे निर्माण होता देख महिला ने उनसे जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्होंने फोन कर पूर्व मुखिया संगम बाबा को स्थल पर बुलाया। जब संगम बाबा स्थल पर आए तो दोनों लोग मिल कर दबंगई करते हुए महिला के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और पूर्व मुखिया द्वारा गलत नियत से प्रहार किया गया। महिला ने इसुआपुर थाना में प्राथमिकी संख्या 226/22 में उक्त बयान दिया है एवम सभी बिंदुओं पर पुलीस बारीक से जांच कर रही है ।