कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट सारण
न्यूज4बिहार/ सारण मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने मंगलवार को महाराणा प्रताप चौंक पर लक्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि अवैध शराब की आवग होने वाली है जिस पर दारोगा राजेश रंजन और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ महाराणा प्रताप चौंक पर लक्जरी कार को घेराबंदी कर पटना नंबर की एक कार को पकड़ा गया। जांच के क्रम में लक्जरी कार से 186 लीटर अग्रेजी शराब बरामद किया गया। जो 1020 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब हैं। वही लक्जरी कार में शराब धंधेबाज पटना जिले पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र पाटीलीपुत्रा कालोनी रोड नम्बर-5 मकान नम्बर-24 निवासी गंगा गौतम पिता रजनीश रंजन और पटेल नगर थाना क्षेत्र के रोड नम्बर-1 मकान नम्बर-26 निवासी अभिशेख सिंह पिता कमलेश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
















