Search
Close this search box.

हेम्योपैथीक चिकित्सा पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई।

छपरा:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा के सभागार में हेम्योपैथीक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद इलताफ अंसारी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ सुमन कुमार ने कहा कि नौकरी में तो आना जाना और सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है। डॉ इलताफ अंसारी का कार्यकाल हम सबों के लिए प्रेरणास्रोत है। क्योंकि वे किसी भी समय मरीजों की सेवा करने के लिए तैयार रहते थे।जो हम सबों के लिए अनुकरणीय भी है।मौके पर सेवानिवृत्त हेम्योपैथीक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इलताफ अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा काम करने के दौरान जो सपोर्ट मिला उसे मैं कभी भुला नहीं सकता हू।आप सभी स्वास्थ्य कर्मियों का प्यार मुझे ताउम्र याद रहेगा।मौके पर उपस्थित चिकित्सक, स्वास्थ्य प्रबंधक,एएनएम,आशा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने भी उनके साथ बिताए गए क्षणों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।

Leave a Comment