Search
Close this search box.

दिव्यांग उपकरण सर्वेक्षण शिविर का अमनौर मे हुआ आयोजन l

न्यूज4बिहार (सारण)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश और स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर रविवार को अमनौर विश्व प्रभा केंद्र परिसर में दिव्यांग सर्वेक्षण शिविर का आयोजन कर अमनौर प्रखंड के दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया।उन्हें आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग और दिव्यांग सहायक उपकरण मुफ्त में मुहैया कराया जायेगा।सांसद रूडी की पहल पर लगे गए इस कैंप में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रखंड के विभिन्न सुदूर ग्रामीण इलाकों से दिव्यांग जनों की भीड़ रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ रही थी। इस दौरान सांसद के कार्यकर्ता उन्हें नियंत्रित कर उनके रजिस्ट्रेशन में पूरे दिन सहायता करते रहे।स्थानीय विधायक मंटू सिंह ने दिव्यांग जनों और उनके परिजनों से सर्वेक्षण शिविर में आकर या किसी के माध्यम से भी दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। श्री मंटू सिंह नें कहा कि सुगम्य भारत योजना के तहत देश भर के दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाने और सृजनात्मक कार्यों की ओर ले जाने की सोच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है और इसी के तहत सारण जिले के अमनौर प्रखंड में दिव्यांग सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस योजना का लाभ सारण के सभी प्रखंडों के दिव्यांगजनों को मिल सके।जिन दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा,उन्हें मुफ्त में मोटर चलित ट्राइसाइकिल, कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। अमनौर विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ही शारीरिक रूप से अक्षम लोगो के लिए विकलांग के बदले दिव्यांग शब्द को सुझाया जिसे पूरे देश के लोगो ने स्वीकार किया।जिसके बाद मोदी सरकार ने दिव्यांगो के कल्याणार्थ योजनाओं को धरातल पर लाया। इस सर्वेक्षण शिविर में 500 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया l जहाँ अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ नवेंन्दु कुमार, व सी एच सी के डॉक्टर तेजनारायण सिंह, अमनौर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप के अलावा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पूर्व जिला परिषद आशुतोष सिंह सहित काफी संख्या में सांसद के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस शिविर के आयोजन पर भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह नें क्या कुछ कहा देखिये एक रिपोर्ट

Leave a Comment