अवैध रूप से रेल टिकट बनाने वाले धंधेबाज को रेलवे पुलिस ने दिघवारा से किया गिरफ्तार

सोनपुर: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के अध्यय अधिकारी व जवानों एवं अपराध आसूचना शाखा टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के सोनपुर–छपरा रेल खण्ड के दिघवारा बाजार में एक दुकान पर छापामारी शनिवार को किया गया । यह छापामारी प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर की गई। इस बात के जनकारी देते हुए सोनपुर रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने यह भी बताया कि इस छापामारी के दौरान मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया गया । मोबाइल और लैपटॉप के अवलोकन में रेलवे का ई टिकट 9 की संख्या में बरामद हुआ। यह सभी टिकट दुकान के मालिक सनी कुमार द्वारा अवैध रूप से बनाया गया था जो कि अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से जरूरतमंद को बेचता था। उन्होंने यह भी बताया कि दिघवारा स्थित सन्नी इंटरनेट एंड ज्वेलर दुकान में छापेमारी कर एक लैपटॉप एवं एक मोबाइल , रेलवे का ई टिकट बरामद हुआ। छपमारी दल द्वारा उससे लाइसेंस माँगा गया लेकिन लाइसेंस नहीं दिखाया। इस पर दुकान मालिक कार्तिक कौशल उर्फ सन्नी कुमार पिता सुरेंद्र प्रसाद घर मीरपुर भुवाल दिघवरा को रेल ई टिकट के अवैध खरीद बिक्री करने के आरोप में सनी कुमार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार किया गया । सन्नी कुमार के विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और न्यायालय को अग्रसारित करने की कार्रवाई की जा रही है।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *