Search
Close this search box.

डाकघर का लिंक बाधित रहने से उपभोक्ता परेशान।

दाउदपुर /सारण:स्थानीय बाजार के डाकघर में ग्राहकों की परेशानी बढ़ा दिया है।जमा निकासी को लेकर मंगलवार को ग्राहक पिछले दो दिनों से पैसों के लिए चक्कर लगाते रहे। आखिर कर त्योहार के दिन भी बिना राशि लिए उन्हें निराश लौटना पड़ा। वही विभागीय कर्मी मजबूर होकर अपनी डियूटी पर बैठे नजर आए। और ग्राहकों की नोक झोक सहन करना पड़ा। बतादे कि सोमवार को डाकघर में लिंक नही रहने से ग्राहकों ने अपना जमानिकासी का पासबुक कैश काउंटर पर दिया। पर लिंक उपलब्ध नही होने से शाम तक मयूश होकर घर लौटना पड़ा। वही मंगलवार को डाकघर खुलते ही कर्मी जब कार्य करने को तैयार हुए तो पुनः लिंक बाधित रहा।जिसके कारण ग्राहक और डाककर्मी एक दूसरे पर बरसते नजर आए। आखिरकार ग्राहक बिना निकासी लिए वैरंग घर लौटे। उधर इस संदर्भ में डाकपाल तारकेश्वर साह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लिंक बाधित होने की सूचना विभाग को दिया गया है । मजबूरन सभी डाक सेवाएं लिंक नही मिलने से दो दिनों से विभाग संबंधित व ग्राहको कार्य लंबित है। आये दिन लिंक न होने की परेशानी से ग्राहकों की खरीखोटी सुनने को मिलती है। अविलंब रूप से संबंधित विभाग लिंक की समस्याओं को नही सुलझाती तो वर्क लोड के साथ साथ ग्राहकों की परेशानी बढ़ सकती है।

Leave a Comment