न्यूज4बिहार/सारण:मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में सोमवार से नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। बीडीओ मो आसिफ ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर ट्रेनर के रूप में अरविंद कुमार तकनीकी सहायक, राजेश कुमार, लेखापाल अनूप कुमार, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि सभी वार्ड सदस्य अपना अपना खाता जरूर खुलवा लें जिस वार्ड में वार्ड सचिव का चुनाव नहीं हुआ है वहां जल्द से जल्द सचिव का चुनाव कर लिया जाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में वार्ड सदस्यों की महती भूमिका है इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें पंचायती राज व्यवस्था एवं पंचायत की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
