Search
Close this search box.

मशरक में निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज का हुआ सत्संग,जुटी भक्तों की भीड़।

कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट सारण।

न्यूज4बिहार : मशरक जंक्शन के पास संत निरंकारी सत्संग भवन में बुधवार को कलकत्ता से पहुंचे संस्था के जोनल इंचार्ज मोहन प्रसाद का स्वागत किया गया वही उन्होंने उपस्थित सत्संग समागम में भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परमात्मा ने यह सृष्टि और मनुष्य का निर्माण केवल प्यार करने के लिए किया। सभी में ईश्वर का रूप देखते हुए प्रेम से जीवन जियें, यही मनुष्य जीवन का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। मौके पर राजेश राणा जी, हरभजन जी, अंजली जी, सेवादल संचालक अजय जी, शिवनारायण सिंह जी, संत सिंह, नायंत्री बहन, अमृता बहन, चंद्रदीप जी, मंच संचालक संजय सुमन जी मुखी जमो, सीवान संयोजक उर्मिला जी, निर्माला जी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment