Search
Close this search box.

जहरीली शराब कांड में सारण पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी करवाई, मकेर थाना अध्यक्ष और स्थानीय चौकीदार को किया निलंबित।

न्यूज4बिहार: छपरा के मकेर थाना क्षेत्र के भाथा में जहरीली शराब कांड में सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार में एक बड़ी कार्रवाई की है जिसमें मकेर थाना अध्यक्ष चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। वही एसपी संतोष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि जहरीली शराब से मरने वाले की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। वही 2 दर्जन से अधिक लोगों की इलाज अस्पताल में चल रही है। एसपी ने बताया कि कर्तव्य हिनता के आरोप में थाना अध्यक्ष एवं चौकीदार को निलंबित किया गया है। आपको बताते चलें कि आज से 3 महीना पहले भी मकेर थाना क्षेत्र के गांव में ही जहरीली शराब से डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हुई थी तभी मकेर थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया था। एक बार फिर एसपी संतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है वही दर्जनों लोगों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment