Search
Close this search box.

धान की रोपनी कर रहे एक युवक की वज्रपात से मौत, मचा कोहराम

न्यूज4बिहार/सारण:तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में शुक्रवार को दोपहर बाद घर के बगल में खेत में धान की रोपनी कर रहे एक युवक की वज्रपात से मौत हो गई है। मृतक भलुआ शंकरडीह गांव निवासी लखदेव राम का 26 वर्षीय पुत्र कमलेश राम बताया जाता है। जो कि बारिश के दौरान अपने घर के बगल में स्थित खेत में धान की रोपनी कर रहा था। उसी दौरान तेज आवाज के साथ उसके शरीर पर बिजली कड़ककर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और वहीं अचेत होकर जमीन पर गिर गया। उसे जमीन पर गिरा हुआ देख बारिश में ही स्थानीय लोग उसे उठाकर आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष ही कमलेश की शादी हुई थी तथा उसकी पत्नी काजल देवी छह माह की गर्भवती है। इधर घटना के बाद पिता लखदेव राम, मां ज्ञानती देवी तथा पत्नी काजल देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, स्थानीय मुखिया नन्दकिशोर साह, बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, समेत अन्य प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया तथा उनका ढाढ़स बढ़ाया। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू ने सारण डीएम व एसपी को इस घटना की जानकारी दी तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Comment