Search
Close this search box.

अपनी मांगो कों लेकर वार्ड सदस्यों नें अमनौर प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

न्यूज4बिहार: वार्ड सदस्य कमिटी संघ के बैनर तले वार्ड सदस्यों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष शांति पूर्ण रूप से शनिवार को एक दिवसीय धरना पर बैठे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड वार्ड संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने किया।वार्ड सदस्य सरकार के कार्यशैली व मुखिया के मनमानी से काफी खफा है।इनका आरोप है कि एक वर्ष हो गया आज तक वार्ड क्रियान्वन समिति का गठन तक नही हुआ l मुखिया मनमाने तरीके से वार्ड क्षेत्र में मनरेगा व अन्य योजना से कार्य करा रहे है l इन्होंने सरकार से मांग किया कि बिना वार्ड सदस्यों की सहमति से वार्ड क्षेत्र में कोई कार्य नही कराया जाय l नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार क्षेत्र का पूर्ण प्रभार दिया जाए l आए दिनों नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों पर जानलेवा हमला एवं उनके साथ दुर्व्यवहार चिंता का विषय बना हुआ है l साथ ही सरकार से सुरक्षा की मांग भी किये ।वार्ड सदस्यों ने सांसद बिधायक के तर्ज पर वेतन पेंशन की मांग किया। ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्यों की सभी योजनाओं में भागीदारी अहम मानी जाए और सभी विकास राशि का पैसा वार्ड सदस्य के खाता में समय पूर्वक भेजने की मांग किया।एक शिष्टमंडल ने नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप  को सौंपा।बीडीओ ने कहा कि जो हमसे बन पड़ेगा आपके मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर पुष्पा देवी,उप मुखिया ,हरेश कुमार राय,शिकन्दर कुमार राय,पवन शुक्ला,भागमती सिंह यादव,रमेश महतो,वीनेश राय, उदय मांझी,नवीन राय,सत्येंद्र राउत,मनीष सिंह,संजू देवी,कांति देवी,मनीष कुमार,गुड़िया देवी,उपाध्यक्ष,पंकज सिंह,राजू कुमार,सोना देवी समेत सैकड़ो वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

वही अमनौर बीडीओ धरना स्थल पहुँच वार्ड सदस्यों की समस्याओं को सुना,तथा उनके मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया।

Leave a Comment