Search
Close this search box.

जब्त बालू के नीलामी धारी ने खनन अधिकारी को ज्ञापन दिया और नीलामी की राशि करे वापस या दे प्रशासनिक मदद एवं सुरक्षा

सारण जिला के दिघवारा थाना क्षेत्र में जब्त शक्ति शांति विद्यालय एवं मानुपुर एन एच 19 के समीप जब्त दावा रहित बालू के नीलामीधारी ने सोमवार को सारण जिला खनन विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर चलान काउंटर पर दिघवारा थाना ध्यक्ष द्वारा दिनांक 24/06 को चलान काउंटर को जबरन बंद कराने एवं चलान काउंटर पर स्टाफ को हिरासत में लिए जाने और जब्त बालू को हटवाने एवं चलान काउंटर को बंद करवा देने का आरोप लगाया है।

अनुज्ञप्तिधारी प्रमोद कुमार सिह ने इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा है कि दिघवारा थाना प्रभारी द्वारा जब्त बालू उठाव में जिस तरह से बाधा उतपन्न किया जा रहा है । उस परिस्थिति के कारण मुझे मानसिक एवं आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।अतः श्री मान जब्त दावा रहित बालू नीलामी के बात उच्चतम बोली लगाते हुए जो राशि जमा किये है उसे मुक्त किया जाय।

अनुज्ञप्ति धारी द्वारा लिखे गए आवेदन के मुताबिक एक चलान काउंटर के स्टाफ को भी पुलिस ने जबरदस्ती उठाया है।वही इस बाबत पूछे जाने पर जिला खनिज विकास अधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि इस बाबत नीलामी लिए हुए व्यक्ति द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।इसकी जांच कर उचित करवाई किया जाएगा ।वही इस मामले में अनुज्ञप्ति धारी लाखों रुपए लगाने के बाद भी दिघवारा थाना के इंस्पेक्टर द्वारा उन्हें नाजायज रूप से तंग किया जा रहा है इस लिए अनुज्ञप्ति को रद्द कर अपनी राशि वापस लौटने की बात कर रहे है।

Leave a Comment