रिपोर्ट:आनंद कुमार राय
अमनौर(सारण)स्थानीय थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव के दलित बस्ती के निकट रविवार को बिजली के तार गिरने से गेहूं की फसलों में आग लग गई।खेतो से उठ रहे धुंआ देख ग्रामीणों में हलचल सी मंच गई।लोग तपती धूप में खेतों की तरफ दौरे,देखा ग्यारह हजार बोल्ट के बिजली की तार खेतो में गिरा हुआ है।बिजली विभाग को फोन कर लोगो ने बिजली कटवाया,तबतक लगभग एक बिगहा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।लोग लोटा बाल्टी के सहारे आग बुझाया,फसल जलने से हुए मयूश सुरेश राम खेतो में राख का ढेर देख बिलख रहे थे।ये बटाई में खेत लेकर फसल उगाया हुआ था,इसके अलावा इनके पास कोई फसल नही है,पूरे परिवार में मयूषी छाया हुआ है।दलित नेता अर्जुन राम व राजेन्द्र राम ने अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की मांग किया है।
















