तरैया में मंगलवार को चला मास्क चेकिंग अभियान, 35 लोगों का कटा चालान।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- प्रखंड के तरैया बाजार पर मंगलवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। तरैया बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, सीओं अंकु गुप्ता, आरओ गोपाल कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तरैया सब्जी मंडी, विभिन्न दुकान व सड़कों पर मास्क चेकिंग किया। इस दौरान बिना मास्क के अपनी दुकान चला रहे दुकानदारों से दो सौ रुपये का चालान तथा सड़को व सब्जी बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों का 50 रुपये का चालान काटा गया तथा उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए दुकानदारों को मास्क लगाने तथा ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। तथा बिना मास्क वाले व्यक्तियों को दुकानदारों द्वारा सामान नहीं देने की भी बात कही गई। साथ ही रात्रि आठ बजे तक सभी दुकानों को आवश्यक रूप से बंद कर देने का निर्देश दिया गया। तरैया सीओं अंकु गुप्ता ने बताया कि बिना मास्क के अपनी दुकान चला रहे 15 दुकानदारों से दो-दो सौ रुपये तथा बिना मास्क के घूम रहे 21 लोगों से 50-50 रुपये के हिसाब से कुल 4050 रुपये का चालान काटा गया। मौके पर बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी गोपाल कुमार, अंचल कर्मी संजय कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment