नगरा : प्रखंड क्षेत्र के खैरा थाना क्षेत्र के फुटानी मोर के पास छपरा मढ़ौरा मुख्य पथ पर पैदल चल रही महिला को अज्ञात अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने अपने ट्रैक्टर से रौंद दिया जिसके चलते महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने महिला के घर पर खबर देकर आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करते हुए महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से ट्रैक्टर चालक ओवरलोडेड बालू अपने ट्रैक्टर से लेकर आते जाते रहते हैं ये चालक नियंत्रित तरीके से अपनी वाहन को चलाते हैं जिसके बदौलत दुर्घटनाएं घटित होती हैं। रविवार के दिन भी चालक ने महिला को ठोकर मार कर फरार हो गया तथा महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई उक्त महिला तुजारपुर निवासी की शिक्षक रंजीत भगत की 50 वर्षीय मां राजकुमारी देवी बताई जाती हैं जो तुजारपुर पंचायत के वार्ड 6 की पंच थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।वही मृतक के पुत्र द्वारा भगवान बाजार थाने में फर्द बयान दर्ज कराया गया है।