Search
Close this search box.

ग्राम सभा में मुखिया व पंचायत सचिव के अनुपस्थित रहने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने की बीडीओ से शिकायत 

सारण:(तरैया)-प्रखंड के तरैया पंचायत भवन पर गुरुवार को ग्राम सभा में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। परंतु मुखिया व पंचायत सचिव के उपस्थित नहीं होने के कारण लोग बैरंग लौट गए। इस संबंध में ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत तरैया बीडीओ को सौंपा है। सौपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि 6 जनवरी को ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई थी जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। परंतु मुखिया व पंचायत सचिव बैठक में भाग नहीं लिए जिस कारण सभी लोग बैरंग वापस लौट गए। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया सुशीला कुमारी के प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तरैया पंचायत भवन पर 4 जनवरी को ग्राम सभा का आयोजन किया जा चुका है। करीब डेढ़ सौ की संख्या में लोग उपस्थित थे। इधर कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाकर ग्रामीणों को 6 जनवरी को ग्राम सभा के नाम पर इकट्ठा कर दिया गया और लोगों को गुमराह किया गया। चार जनवरी के ग्राम सभा की सूचना तरैया बीडीओ को भी उपलब्ध करा दी गई है।

Leave a Comment