इसुआपुर प्रखंड के केरवां पंचायत को सील किया गया
रिपोर्ट- पुर्नवासी यादव सारण/इसुआपुर: इसुआपुर प्रखंड के केरवां पंचायत को सील किया गया ताकि ना कोई इस पंचायत से बाहर जा सके ना कोई बाहर वाला इस पंचायत के अंदर आ सके मसरख जाने वाला रास्ता गुणराजपुर सीमा बॉर्डर के पास वहां पर बंद किया गया शामकौरिया जाने का रास्ता केशरी राय के घर के पास बंद किया गया । इसुआपुर जाने के लिए धामा बॉर्डर के पास बंद किया गया । ग्राम पंचायत छपिया जाने वाला रास्ता परसा और फेनहारा के बॉर्डर के पास बंद किया गया। पूरे केरवां पंचायत को चारों तरफ से बंद कर दिया गया है ताकि ना कोई इस पंचायत से बाहर जा सके और ना कोई बाहर से इस पंचायत के अंदर आ सके केरवां पंचायत को चारों तरफ से बंद करने में मुखिया पति श्री मनोज राय, दारा सिंह, डॉ विजय राय, उत्तम सिंह, अनिल सिंह, मौजूद थे। अपनी उपस्थिति में उन्होंने जो जो रास्ते इस पंचायत के अंदर आती हैं उनको सील किया गया इसुआपुर जाने वाला रास्ता, शामकौरिया जाने वाला रास्ता, ग्रामपंचायत छपिया जाने वाला रास्ता, मसरख जाने वाला रास्ता, सब को पूरी तरह सील कर दिया गया है ना कोई इस पंचायत में आएगा ना कोई इस पंचायत से बाहर जाएगा। घरों में रहें। सुरक्षित रहें।