Search
Close this search box.

हाजीपुर स्टेशन के पुनर्विकास के शिलान्यास में भाग लेंगे पारस

पटना । राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस दो दिवसीय दौरें पर 5 अगस्त को पटना पहुँचें । प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत हाजीपुर रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास के शिलान्यास में केन्द्रीय मंत्री पारस मुख्य अतिथि होगें । आगे प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कि विपक्षी पार्टी के नेता गठबन्धन का कोई भी नाम रख लें इसके एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है। देश की जनता जान चुकी है कि विपक्षी पार्टी लोकसभा चुनाव आते-आते तास की पत्ते की तरह बिखर जायेगी ।

Leave a Comment