Search
Close this search box.

महाराणा प्रताप स्मृति समारोह की कामयाबी के लिए परसौनी कपूर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

:: मुख्यमंत्री 23 जनवरी को करेंगे महाराणा प्रताप स्मृति सह राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस का उद्घाटन ।

::: सीएम करेंगे महाराणा प्रताप स्मृति दिवस का उद्घाटन।

:: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

:: स्वाभिमान दिवस को सफल बनाने की रणनीति तय।

न्यूज4बिहार:मोतिहारी जिले के पताही प्रखंड के परसौनी कपूर गांव में बुधबार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जनवरी को राजधानी स्थित मिलर स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप स्मृति समारोह सह राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के तैयारी को पूर्व मुखिया इंजीनियर संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू विधान पार्षद सह आयोजन समिति अध्यक्ष सह संजय कुमार सिंह, एमएलसी महेश्वर सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह, ओमप्रकाश सिंह सेतु, पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह आदि अतिथियों के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व मुखिया इंजीनियर संजय कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों को बुके, शॉल एवं तलवार देकर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि पुरखों को सम्मान देने और उनकी गौरव गाथा व उनके पराक्रम को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मकसद है। ताकि नई पीढ़ी पुरखों से प्रेरणा ले और समाज को नई दिशा दी जा सके। उन्होंने कहा कि जदयू द्वारा इसका आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता भाग लेंगे और अपनी एकता का परिचय देंगे। कहा कि आयोजन समिति के अध्यक्ष पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह हैं। इनके नेतृत्व में वर्ष 2020 में भव्य समारोह हुआ था, पर कोरोना के कारण वर्ष 2021 में इसे सीमित रूप में मनाया गया। लेकिन, इस साल और भी व्यापक स्तर पर आयोजन होगा। समारोह के संयोजक व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा, सीएम नीतीश कुमार समारोह का उद्घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, विशिष्ट अतिथि उपेंद्र कुशवाहा, विजय चौधरी, संजय झा व अशोक चौधरी होंगे। समारोह की सफलता को टीम 21 दिसंबर से जिलों का दौरा करेगी। महाराणा प्रताप की प्रतिमा पटना में स्थापित की हमारी मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने डीएम को निर्देश दिया। इसके लिए हम उनके आभारी हैं। प्रतिमा फ्रेजर रोड में रेडियो स्टेशन के आगे गोलंबर पर स्थापित होगी। कार्यक्रम में युवा नेता मधु सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, प्रखंड प्रमुख पति रंजय पासवान, उप प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया विकास कुमार उर्फ़ निक्कू सिंह, मुखिया कृष्णमोहन कुमार, मुखिया पति बालेश्वर बैठा, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, उपेंद्र पाण्डेय, चुनचुन सिंह, पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार, पवन कुमार, लालबाबू सिंह, विवेक द्विवेदी, विकास कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment