राज्य के हिस्सेदारी खाद की जो होनी चाहिए उससे आधी यूरिया केंद्र सरकार राज्य को आपूर्ति कर रही है- सुनील।

भारत मे कम्पनी राज लाना चाहती है केंद्र सरकार किसान मजदूर पढ़े लिखे नवजवानों को बेरोजगार बनाकर उनके हाथों गुलाम बनाना चाहती है-मंत्री सुरेंद्र राम।

न्यूज4बिहार: केंद्र में जब यूपीए महागठबंधन की सरकार थी उस दौरान यूरिया खाद की कोई समस्या नही थी दुकानों में खादों की ढेर लगी रहती थी।जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार बनी किसान त्राहिमाम है।यह सरकार किसान गरीब असहाय युवा विरोधी सरकार है।जरूरत से लगभग आधी यूरिया केंद्र सरकार राज्य को आपूर्ति कर रही है।उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संशाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कही।गुरुवार की देर सँध्या राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय के आवासीय सभागार में कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मिलने आये हुए थे।उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसान गरीब के हित की सरकार नही है,पढ़े लिखे नौजवानों के हितैसी नही है।वे एक कॉरपोरेट घराने को बढ़ाने वाली सरकार है फिर से भारत मे कम्पनी राज लाना चाहती है।किसान मजदूरों पढ़े लिखे नवजवानों को बेरोजगार बनाकर उनके हाथों गुलाम बनाना चाहती है।बिशाक्त शराब पीने से सैकड़ो लोगो की मौत पर उन्होंने कहा कि शराब बंदी मानव कल्याण के कल्याणकारी योजना है।बिहार सरकार के सकारात्मक सोच के प्रतीक है। सबको कानून का सहयोग पालन करना चाहिए शराब नही पीना चाहिए।शराब के कारण गरीब असहाय मजदुरा वर्ग के घरों में अशांति फैला,रहता था।हम खुद दलित के बेटा है हमने देखा है एक मजदुरा मजदूरी करके आते थे सारा पैसा शराब में खर्च हो जाती थी घर मे अशांति फैला रहता था।शराब पीने से शारीरिक आर्थिक मानशिक रूप से लोगो को कमजोर करता है।बलात्कार,छेड़खानी, लूट हत्या मारपीट जैसे आपराधिक घटनाएं रफ्तार पकड़ी हुई थी।विवाह समारोह में शराब के कारण अशांति फैल जाता था।बिहार के महिलाओं ने मुख्यमंत्री से शराब बंदी का अपील कि थी।माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा शराब बंदी कानून लाने से।आज गरीबो के घर पिछड़ो दलितों के हर घर मे शांति खुशहाली छाया हुआ है।महिलाएं खुशहाल है।सड़क दुर्घटनाएं कम हो रही है,घर के महिलाएं बच्चे खुशहाल है। समाज विरोधी व विपक्ष के लोगो ने शराब बंदी को विफल बनाने में लगे हुए है।गरीब असहायों को बिशाक्त शराब पिलाकर उनकी जान ली जा रही है और सरकार को बदनाम किया जा रहा है।हम आप सभी लोग घर की खुशहाली व बाल बच्चों के भविष्य चाहते है तो लोगो मे जागरूकता लाए ।इस मौके राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, राजद जिला महासचिव बिजय कुमार बिद्यार्थी, मुखिया संजीव राय, मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान,पूर्व मुखिया लाल बाबू राय, उप प्रमुख विवेकानन्द राय,राजद अध्यक्ष बिकास कुमार महतो,पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी राय, बीडीसी मुन्ना चौहान,डॉ राकेश राम,लाल मोहन राम,अब्बास अंसारी,झड़ी देवी,समेत दर्जनों मुखिया बीडीसी राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *