बिहार के लोगों को मोतियाबिंद नहीं, मोदियाबिंद हो गया, इसमें पाकिस्तान दिखा है देश नहीं

:: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मोदी, लालू और नीतीश कुमार पर साथा निशाना

:: युवाओं को मोदी जी का 56 इंच का सीना दिखाई दे रहा, मां-बाप की स्थिति नहीं दिखती

न्यूज4बिहार/मोतिहारी: जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर मोतिहारी जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए प्रशांत किशोर ने स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। प्रशांत किशोर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल युवाओं को पाकिस्तान, चाइना और मोदी जी का 56 इंच का सीना दिखाई दे रहा है। लेकिन उसको अपने मां-बाप,भाई-बहन की स्थिति नहीं दिख रही है। जिसका शरीर सुख गया है। यहां बेहतर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल नहीं है जो सबकी पहली जरूरत है. मोदी जी को मालूम है कि जब तक बिहार के युवा इस तरह भ्रमित रहेंगे, तब तक बिहार में फैक्ट्री, रोजगार और विकास की जरूरत नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में रोड पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। क्योंकि आस पास सिर्फ गंदगी दिखाई देती है. बिना गमछे के लोग सड़क पर पैदल नहीं चल सकते। स्वच्छता अभियान से बिहार में कोई बदलाव तो नहीं आया है, हालांकि लूट बहुत हुई है। बिहार के किसी गांव से गुजरते वक्त देख कर ही समझ आ जाता है कि यह महादलित की बस्ती है या सम्रांत समाज की बस्ती है। महादलितों के नाम पर सरकार हजारों करोड़ों रुपया खर्चा कर रही है, लेकिन आज तक उनकी दुर्दशा में कोई बदलाव नहीं आया है। यहां ज्यादातर लोगों के घरों में रहने के लिए चौकी और खटिया भी उपलब्ध नहीं है। सरकार केवल हजारों करोड़ों रुपया लूटने का काम कर रही है और जनता बाप-बाप कर रही है। प्रशांत किशोर लोगों को लालू के जंगलराज से बचने का सलाह दिया तो नीतीश कुमार के अधिकारियों के जंगलराज से भी बचने को लेकर सजग किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई माई का लाल हमे खरीद नही सकता है कोई हमे डरा नहीं सकता है चाहे कोई कितना ही बड़ा आदमी क्यो न हो। वहीं उन्होंने कहा कि भीड़ कैसे जमा होती है यह विद्या हमे आती है। अभी मेरे तरकश में कई तीर है. अभी तो कुछ तीर ही छोड़े है तो पटना से लेकर दिल्ली तक चर्चा हो रही है कि किसका वोट कटेगा लेकिन हम वोट काटने नहीं बल्कि बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने आये है. और उस दिन बिहार को विकसित राज्य कहा जायेगा जिस दिन महाराष्ट्र और अन्य राज्य से यहाँ काम करने लोग आएंगे।

न्यूज4बिहार के लिए संतोष राउत की रिपोर्ट।

Leave a Comment