Search
Close this search box.

विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी बिगुल बज चुका है।

वाराणसी: विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए पूरे दमखम के साथ लगी हुई है। हर प्रत्याशी अपने तरीके से चुनावी प्रचार में लगा है। वहीं वाराणसी में एक प्रत्याशी का अनोखा चुनावी जनसंपर्क चर्चा का विषय बना हुआ है। जो डोर टू डोर कैम्पेन के लिए अपने क्षेत्र में लोगों के घर-घर जा रहे हैं, जहां वो वोट मांगने के साथ ही लोगों से हालचाल पूछ रहे और उनका इलाज भी कर रहे है।

जी हां यह सुनने में शायद थोड़ा अजीब लग रहा हो, आप सोच रहे होंगे कि इलाज तो डॉक्टर करते है, यह काम प्रत्याशी कैसे कर सकता है। दरअसल, हम बात कर रहे है एक डॉक्टर प्रत्याशी की जिनका नाम डॉक्टर आशीष जायसवाल है। जो वाराणसी के उत्तरी विधानसभा के आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी चुने गए है। यह घर-घर जाकर न केवल चुनाव प्रचार कर रहे बल्कि लोगों का मुफ्त में ईलाज भी कर रहे है।

वाराणसी ब्यूरो चीफ गणेश रावत।

Leave a Comment