Search
Close this search box.

ई० सचिदानन्द राय ने सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को किया सम्मानित।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय

अमनौर(सारण)प्रखण्ड के हरिजी उच्च विद्यालय अपहर के मैदान में मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायत नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियो का सम्मान समारोह सह मातृ शक्ति प्रणाम समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान विधान परिषद ई सच्चितानंद राय, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह शामिल हुए।इस कार्यक्रम में 18 पंचायतों के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियो ने भाग लिया।विधान परिषद ई० सचिदानन्द राय ने विभिन्न पंचायतों से आये वार्ड,मुखिया,पंचायत समिति सदस्यों को अंग वस्त्र देकर उन्हें समानित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने विधायक कोष से क्षेत्र में किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा एनडीए की सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है।वही ई० सचिदानन्द राय ने कहा कि मैंने पंचायत प्रतिनिधियों के समस्याओं को लेकर हमेशा सदन में आवाज उठाया है।आज जन प्रतिनिधियों को जो भी शक्ति प्राप्त हुई है उसमें एनडीए सरकार का योगदान है।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की तरह पंचायत का भी अपना कैबिनेट होगा।जिसमें जनप्रतिनिधि मिलकर पंचायत के विकास की योजना बनायेंगे।प्रखण्ड में प्रतीक्षालय,पंचायत में सम्राट भवन, हर पंचायत मे चिकित्सा केंद्र, सामुदायिक भवन तथा शौचालय निर्माण किये जाने की बात कही।इस मौके पर पूर्व प्राचार्य ब्रम्हानन्द पाण्डेय, अपहर मुखिया पति सरोज पश्वान, अमनौर उप प्रमुख विवेक़ानन्द राय उर्फ बिकी राय,मुखिया पति दिलीप सिंह,वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,शिक्षक नवीन पूरी,समेत सैकड़ो जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment