● पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता सरकार के योजना को जन जन तक पहुंचाए : रणविजय कुमार
● संगठन के बदौलत विधानसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित होगी:अल्ताफ
● मुख्य रूप से विशिष्ठ कुमार यादव,मिथलेश कुमार यादव तेजपुरवा,राजेंद्र कुमार सिंह,नगर पंचायत मढ़ौरा,कमल सिशोर सिंह इसरौली ने अपने समर्थकों के साथ जदयू का सदस्यता ग्रहण किया.
News4Bihar: मढ़ौरा प्रखंड मुख्यालय के धेनुकी चौक जदयू कार्यालय पर जदयू द्वारा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रखण्ड कार्यकारिणी,पंचायत अध्यक्षों की समीक्षा बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता जदयू मढ़ौरा प्रखण्ड अध्यक्ष गामा सिंह ने की,मंच संचालन जिला सचिव विरेंद्र गिरी ने की जिस में प्रखंड और पंचायत स्तर के जदयू कार्यकर्ताओं, पंचायत अध्यक्षों और बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यक्रता ने भाग लिया.
प्रदेश महासचिव सह सारण प्रमंडल प्रभारी रणविजय कुमार ने कहा कि प्रखण्ड कार्यकारिणी एवम पंचायत अध्यक्षों की बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करना था आगे कहा कि कार्यकर्ताओं से संगठन की गतिविधियों को तेज करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया
जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की प्रखंड और पंचायत स्तर पर पार्टी को और सुदृढ़ किया जाएगा ताकि सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लोगों तक सही ढंग से पहुंचाया जा सके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी समाज के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाए जा रहे हैं जिस से आम अवाम को लाभावंतित हो रहे है.
प्रदेश से नियुक्त मढ़ौरा विधानसभा प्रभारी इंद्रदेव पटेल ने कार्यकर्ता के द्वारा सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती रही है और समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास होगा .
मदन कुशवाहा ,प्रदेश तकनीकी प्रकोष्ठ के निवर्तमान महासचिव सुधाकर भारद्वाज,भोला सिंह ,महेश सिंह ,संजय सिंह, पशुपतिनाथ पटेल,कुसुम देवी,इम्तियाज परवेज, ई0 प्रभास शंकर, दिवाकर चौबे,शकीला बानो,रचना देवी,ललितेश्वर प्रसाद ,मेराज आलम,सोनू आलम ,जाहिर हुसैन,धनंजय सिंह तौसीफ आलम ,रेयाजुद्दीन मंसूरी,राकेश भारती,वार्ड पार्षद गोलू सिंह,मुन्ना आलम,अनील कुमार,साहेब राय,गणेश साह ,सुभनारायण सिंह, रामबाबू सिंह इत्यादि.