Search
Close this search box.

महिन्द्रा एक्सयूवी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद 

      News4Bihar: मशरक सिवान एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर चंदेश्वर मोड़ पर महिन्द्रा एक्सयूवी में 104 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया।दारोगा कुंदन कुमार ने बताया कि उत्पाद इंस्पेक्टर सुनिल कुमार के आदेशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर दारोगा मंजीत साव और दल बल के साथ यूपी होकर सिवान की तरफ से आ रही महिन्द्रा एक्सयूवी को जांच के लिए रोका गया। जांच पड़ताल के दौरान एक्सयूवी में 104 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दरभंगा के हायघाट थाना क्षेत्र के मोकरीडीह निवासी रणवीर दास पिता इन्द्रसेन दास और धोबोपुर बंसारा निवासी राहुल यादव पिता स्व शम्भू यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो ने बताया कि शराब हरियाणा से समस्तीपुर ले जाई जा रही थी। अंग्रेजी शराब बैकलाइट और टायर स्टेपनी में छुपाकर ले जाई जा रही थी।

Leave a Comment