कांग्रेस चुनाव को लेकर गंभीर नहीं- सीएम मोहन यादव

डेस्क: राहुल गांधी के कार्यक्रम में बीजेपी नेता का फोटो लगने पर भाजपा नेताओं ने जमकर चुटकी लिया है। इस पूरी घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंडला क्षेत्र में आयोजित सभा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी के स्थान पर भाजपा के उम्मीदवार कुलस्ते का फोटो लगा रही है। इसका मतलब है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्ममूल्यांकन की जरूरत है और इस पार्टी को 2029 के अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी गंभीरता के साथ करनी चाहिए।

Leave a Comment