News4Bihar/पटना: बिहार में इस वक्त राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। हालांकि ये चहल-पहल किसी के पाला बदलने या किसी के बयानबाजी के कारण नहीं है बल्कि नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार के चलते ये सब हो रहा है। बुधवार शाम को 4 बजे 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि ये इस्तीफा उन्होंने पार्टी की नीतियों के कारण दिया है. लेकिन अब दिलीप जायसवाल विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल, दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने जो इस्तीफा पत्र लिखा है, उसकी तस्वीर सामने आई है, जिसको अब राजद (RJD) ने शेयर किया और पत्र में हुई गलितयों को लेकर निशाना साधा है। इस्तीफे के पत्र की तस्वीर शेयर करते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने लिखा है, ‘ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है। अभी मंत्री भी थे। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है। बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी है। पत्र में अशुद्धियां गिनाइए।’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के द्वारा मंत्री पद का इस्तीफा देने के बाद बिहार(Bihar) में मंत्रियों की संख्या 29 हो गई है। जिसमें भाजपा कोटे से 14, जदयू से 13, हम से 1 और एक निर्दलीय कोटे से 1 विधायक मंत्री हैं। इन 7 विधायकों के मंत्री पद का शपथ लेते ही बीजेपी (Bjp) के मंत्रियों की संख्या 21 हो जाएगी।