Search
Close this search box.

हाथ में पिस्टल लेकर रील बनाने से बेहतर है निशानेबाजी करें और सैन्य बलों में भर्ती हों : एडीजी,

न्यूज4बिहार/पटना | आपने अक्सर सोशल मीडिया पर युवक- युवतियों को हाथ में पिस्टल लहराते हुए देखा होगा। इनमें पिस्टल असली और नलकी भी होते हैं। लेकिन यह वीडियो न सिर्फ पुलिस के लिए सिर दर्द बन जाता है बल्कि दूसरे युवा को भी सही रास्ते से भटकाने वाला होता है। अवैध और नकली हथियार हथियार लहराने वालों से बिहार पुलिस ने खास अपील की है। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने हथियार लहराने वालों को एक नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि आप ऐसा काम करो जिससे आपकी जिंदगी संवर जाए। देश का नाम रोशन हो न की आपकी जिंदगी तबाह और परिवार समाज की बदनामी हो । एडीजी ने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में कई खिलाड़ियों ने निशानेबाजी में पदक जीता। इससे उन्होंने देश का नाम रोशन किया। ऐसे में बिहार के युवाओं से उनकी अपील है कि वे अपनी ऊर्जा को सही जगह पर लगाए। ऐसे लोग जो हथियार लहराते हैं, वे अगर बेहतर दिशा में जाकर पुलिस और सैन्य बलों में भर्ती होने का प्रयास करें तो यह उनके लिए सबसे बेहतर होगा। वे पुलिस और सैन्य सेवा में योगदान दे सकेंगे। साथ ही, खेल के क्षेत्र में अपनी इस प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तो उनके लिए हितकर होगा।

Leave a Comment