विपक्षी एकता की पहली बैठक से पहले ऊहापोह में कांग्रेस, क्यों कर रही तारीख बढ़ाने की मांग।
दूसरे नजरिए से देखें तो 12 जून की मीटिंग टलवाकर कांग्रेस ने विपक्षी दलों को एकता की मीटिंग पहले अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। कांग्रेस पहले से चाहती थी कि मीटिंग 12 जून को ना हो ताकि वो अपने अध्यक्ष या राहुल गांधी को भेज सके। चूंकि विपक्षी एकता का सारा खेल सीटों के लेन- देने पर टिका है जिसमें कांग्रेस की केंद्रीय भूमिका है। ऐसे में बैठक को टलवाकर कांग्रेस मोल-भाव के लिए खुद को तैयार करती दिख रही है।