नगर पंचायत मेहसी टास्क फोर्स की हुई बैठक। विधायक ने दिए निर्देश

मेहसी/मोतिहारी। विकास कार्य की प्रगति हेतु योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वयन तथा अन्य आवश्यक कार्यों के निष्पादन हेतु नगर पंचायत मेहसी में टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस बैठक में स्थानीय विधायक श्याम बाबू यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन एवं अन्य अधिकारियों के साथ परीचर्चा एवं विमर्श किया। बैठक में विधायक ने सभी आवश्यक विकास कार्यो के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में डोर टू डोर सफाई, प्रतिदिन फॉगिंग करने , सेक्शन मशीन खरीदारी करने, फॉगिंग मशीन खरीदारी करने, बड़ा जेसीबी खरीदारी करने हेतु चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार में ग्रामीण एवं नगर क्षेत्रों में लगातार विकास के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। गांव हो या शहर बिजली, साफ सफाई , प्रधानमंत्री आवास योजना, सात निश्चय, आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न सैकड़ों योजना से बिहार की जनता लाभान्वित हो रहे हैं । मेहसी प्रखंड में हाल ही में इब्राहिमपुर घाट पर 71 करोड़ रुपए से बनने वाले पुल की कैबिनेट से स्वीकृती मिली है जो हर्ष का विषय है। सेमरा घाट पर पुल का निर्माण प्रगति पर है जल्द उद्घाटन होगा। मेहसी नगर पंचायत अंतर्गत एनएच 28 से भूतहा पोखर होते हुए हनुमान मंदिर की तरफ़ जाने वाली सड़क का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा, इस सड़क का लगभग ढाई करोड़ के लागत से बनाया जाएगा । भीमलपुर में शीघ्र बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण की कराया जाएगा।

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *