इसुआपुर सीएचसी में फाइलेरिया की दवा खाकर शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 

News4Bihar :  इसुआपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को फाइलेरिया की दवा खाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम आज से लगातार 14 दिनों तक चलेगा। वही कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं, सेविका, सहायिका तथा अस्पताल के कर्मियों के द्वारा स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा डोर टू डोर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा एडमेन्डाजोल, डीइसी, और आइवरमैक्टीन की दवा खिलानी है। ध्यान रहे की यह दवा खाली पेट नहीं खिलानी है। वही यह भी बताया गया कि 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली 5 से 14 वर्ष तक के बच्चों को दो गोली तथा 14 से ऊपर के लोगों को तीन गोली खिलानी है। साथ ही यह भी बताया गया कि दो वर्ष से नीचे के बच्चों गर्भवती महिलाएं तथा असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्तियों को नहीं खिलाना है। मौके पर सीओ सतीश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी,स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी,स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार माझी, एएनएम प्रियंबदा कुमारी, संतोष तिवारी, अशोक चौबे, व अन्य ने खाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया

Leave a Comment