• ओपीडी में एक माह में 781 फिजियोथेरेपी के मरीजों को हुआ इलाज.
• फिजियोथेरेपी के लिए अब नहीं भटकते हैं मरीज.
News4Bihar/छपरा: समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। स्वास्थ्य संस्थानों में लगातार सुविधाएं बढ़ायी जा रही है। छपरा सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए लगातार आधुनिक सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। अब छपरा सदर अस्पताल में मरीजों को फिजियोथेरेपी की सुविधा मिलने लगी है। सदर अस्पताल के ओपीडी में आधुनिक मशीनों से लैस एक विशेष फिजियोथेरेपी कक्ष बनाया गया है। जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। सिंतबर माह में मरीजों का फिजियोथेरेपी से इलाज करने में छपरा सदर अस्पताल ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। सिंतबर माह में कुल 781 मरीजों का फिजियोथेरेपी के माध्यम से उपचार किया गया है। जो अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। दर्द से परेशान मरीजों का इलाज फिजियोथेरैपी से किया जाता है। इसके लिए भौतिक एक्सरसाइज मशीनों के द्वारा कराई जाती है। पारालाइसिस अटैक में शरीर का कई भाग काम करना बंद कर देता है। इसे फिजियोथेरेपी से ठीक किया जा सकता है। शरीर में सूनापन या दर्द या गठिया, साईटिका जैसी बीमारियों को फिजियोथैरेपी से ठीक किया जाता है। कई बार दुर्घटनाओं में हड्डी टूट जाती है। प्लास्टर होने के बाद हड्डी तो जुड़ जाता है। लेकिन जोड़ों का मूवमेंट करने पर दर्द होने लगता है। इसके लिए फिजियोथेरेपी से इलाज किया जाता है। फिजियोथेरेपी से घुटनों के दर्द का इलाज आसानी से किया जा रहा है।
- इन बीमारियों का होता है इलाज
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि फिजियोथैरेपी सेन्टर पर सभी नसों व मांसपेशियों से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है। इसके साथ ही साइटिका, सर्वाइकल,, बैंक पेन, स्लिप डिस्क, चक्कर आना, ऑपरेशन के बाद जोड़ों की जकड़न एवं स्पोर्ट इन्जुरी से संबंधित सभी बीमारियों के लिए फिजियोथैरेपी की जाती है। जिस बीमारी का इलाज के लिए लोगों को निजी अस्पताल में हजारों रूपए खर्च करना पड़ता था, अब वह सदर अस्पताल में नि:शुल्क मिल रहा है। फिजियोथेरेपी करने के लिए आधुनिक मशीन लगाया है। जिससे कोई परेशानी नहीं होती है। खासकर वैसे लोग जो पैसे की कमी के चलते इलाज नहीं करवा पाते हैं, उनके लिए यह काफी कारगर है। छपरा सदर अस्पताल आकर नि:शुल्क फिजियोथेरेपी करा सकते हैं।
- आधुनिक मशीन से उपचार:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के ओपीडी के फिजियोथेरेपी सेंटर में ट्रैक्शन मशीन से सर्वाइकल और लकवा के मरीजों का उपचार, शरीर में सूजन और कड़ापन को दूर के वैक्सवाथ मशीन के माध्यम से फिजियोथेरेपी दी जा रही है। भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव से लोग कई प्रकार की बीमारियों से घिर रहे हैं। अधिक समय तक कुर्सी पर बैठकर काम करने वाले, बाइक से लंबा सफर करने वाले, गिरने और अन्य कारणों से चोटिल लोग नस से संबंधित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इसमें किसी के कंधे में दिक्कत तो किसी के हाथ-पैर में दर्द की शिकायत रहती है। ऐसे मरीजों के लिए सदर अस्पताल का फिजियोथेरेपी सेंटर काफी मददगार साबित हो रहा है।